
ग़ाज़ीपुर जमानियां सर्किल के क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी के स्थानांतरण के बाद बुधवार को पूरे नगर में विदाई का माहौल रहा। जहां कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों ने सादगी के साथ विदाई समारोह आयोजित किया, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा नेता जयप्रकाश गुप्ता ने अपने समर्थकों संग अपने कार्यालय पर भव्य समारोह कर सबको चौंका दिया।
राजनीतिक गलियारों में इस आयोज
न को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वजह यह है कि नगर पालिका अध्यक्ष का पुलिस विभाग से अब तक का रिश्ता तल्ख ही रहा है। अक्सर वे पुलिस प्रशासन के फैसलों को खुलकर चुनौती देते रहे हैं और कई बार अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर भी विरोध की अगुवाई कर चुके हैं। ऐसे में किसी क्षेत्राधिकारी के स्थानांतरण पर उनके द्वारा खुद आगे बढ़कर सम्मान समारोह करना सबको अचरज में डाल रहा है।
विदाई समारोह में अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी को अंगवस्त्रम भेंट किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “रामकृष्ण तिवारी ने अपने कार्यकाल में निष्पक्षता और सक्रियता के साथ कानून-व्यवस्था संभाली है, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।”
लेकिन स्थानीय राजनीतिक हलकों में यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि आखिर वह नगर पालिका अध्यक्ष, जो कभी पुलिस प्रशासन से टकराव की स्थिति में ही नजर आते थे, अचानक इतने आत्मीय और सौहार्दपूर्ण ढंग से किसी अधिकारी को विदाई कैसे दे सकते हैं? क्या यह महज औपचारिकता थी, या फिर आने वाले समय में राजनीति के नए समीकरणों की झलक?
नगर की जनता भी इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रही है। एक वर्ग का मानना है कि यह कदम अध्यक्ष की छवि को नरम बनाने का प्रयास हो सकता है, जबकि दूसरे इसे पुलिस-प्रशासन के साथ तालमेल बैठाने की शुरुआत मान रहे हैं।
फिलहाल, विदाई समारोह ने नगर की सियासत में हलचल जरूर पैदा कर दी है और लोग आगे के घटनाक्रम पर निगाहें गड़ाए हुए हैं।
इस मौके पर भाजपा के जिला मंडल प्रतिनिधि अनिल कुमार गुप्ता संदीप गुप्ता दीपेंद्र उपाध्याय उद्धव पांडे संतोष राय पप्पू राय सुनील कुमार गुप्ता संजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।