
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। नगर में जगह जगह भव्य झाकियां बनाकर विघ्नहर्ता गणेशजी की पार्थिव प्रतिमा की स्थापना की गई। सनातन धर्मालुजनों द्वारा शुभ मुहूर्त में अपने आराध्य देव गजानंद गणपति को घर ले गए और विधि विधान से घर घर स्थापना की गई। इस वर्ष अधिकांश लोगों ने पीओपी की बनी मूर्तियों के बजाय माटी के गणेश अपने हाथों से बनाकर स्थापित किए। प्रातःकाल से ही गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पुरे नगर में धूमधाम रही। ढोल की थाप पर भक्त जमकर थिरके। खूब फूल और गुलाल उड़ाया। झमाझम बारिश के कारण भी आयोजकों तथा भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
नगर में हमराज मित्र मंडल, श्री गणेश मित्र मंडल , क्रांति पेनल श्री बालाजी पेनल, श्री राम पेनल, श्री गणराज मित्र मंडल, धरम करम मित्र मंडल, मंगल पांडे चौक सनन चौपाटी, जूनी मनावर, धार रोड़, मेला मैदान, गांधी नगर, नगर की कालोनियों, स्कूल कॉलेज, सार्वजनिक संस्थाओं, कार्यालय, बैंक, मंदिर तथा प्रमुख स्थानों परंपरानुसार इस वर्ष भी नयनाभिराम प्रतिमा स्थापित की गई। 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान नगर में विशेष धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
नगर के प्राचीन मानता गणेश मंदिर को भव्य सजाया गया। रोजाना आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। भक्तों की भारी भीड़ रहेगी। दस दिवसीय विशेष अनुष्ठान होंगे। यहां गणेश चतुर्थी पर रौनक खोड़े ने चांदी का मुकुट अर्पित किया।