
अलीगढ़ न्यूज़
संस्कृति, स्वाभिमान और संकल्प का पर्व दृ हिन्दू गौरव दिवस
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की चतुर्थ पुण्यतिथि पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम
हिन्दू गौरव दिवस पर अलीगढ़ में रहेगा वीवीआईपी मूवमेंट, कई मंत्रियों का दौरा
अलीगढ़ 20 अगस्त 2025 पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल श्रद्धेय स्व0 कल्याण सिंह “बाबूजी” की चतुर्थ पुण्यतिथि और तृतीय हिन्दू गौरव दिवस पर 21 अगस्त को तालानगरी में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी सहित कई केंद्रीय एवं प्रदेश स्तरीय मंत्रीगण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी अपरान्ह 1ः00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा अलीगढ़ पहुंचेंगे और कार्यक्रम के उपरांत 2ः15 बजे प्रस्थान करेंगे। मा0 मुख्यमंत्री जी की यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की सफलता एवं सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उच्चाधिकारियों को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह आयोजन न केवल श्रद्धेय बाबू जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर होगा, बल्कि हिन्दू गौरव दिवस के रूप में सांस्कृतिक गौरव, स्वाभिमान और संकल्प का संदेश भी देगा। हिन्दू गौरव दिवस का आयोजन संस्कृति, स्वाभिमान और संकल्प का पर्व है। यह अवसर देश और प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री, प्रखर राष्ट्रवादी नेता स्व. श्री कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ के जीवन मूल्यों एवं योगदान को स्मरण करने का है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन तथा आमजन बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे।
इसके अतिरिक्त मा0 केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान प्रातः 9ः45 बजे नई दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा चलकर अपरान्ह 12ः15 बजे अलीगढ़ आएंगे और कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सायं 3ः30 बजे वापसी करेंगे। मा0 गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी प्रातः 11ः30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और तालानगरी में मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपरान्ह 02ः30 बजे प्रस्थान करेंगे। मा0 कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही 21 अगस्त की प्रातः रेलमार्ग से प्रातः 9ः30 बजे सर्किट हाउस आकर पूर्वान्ह 11 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव भी प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस में पहुंचकर मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक करने के बाद दोपहर 12 बजे तालानगरी स्थित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन श्री असीम अरुण पूर्वान्ह 11.00 बजे तालानगरी, स्थित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मा0 राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश श्री मनोहर लाल जीे 21 अगस्त को प्रातः 10.15 बजे से 11.00 बजे तक सर्किट हाउस अलीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत पूर्वान्ह 11ः15 बजे तालानगरी, अलीगढ़ के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करें। मा0 मंत्री पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग, राजकीय पेंशन विभाग, उत्तर प्रदेश श्री धर्मपाल सिंह 21 अगस्त प्रातः 10ः30 बजे अलीगढ़ आकर सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर 11ः30 बजे तालानगरी़ स्थित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मा0 राज्य मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग, उत्तर प्रदेश श्री बलदेव सिंह औलख 21 अगस्त प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस में आगमन के उपरांत 11ः00 बजे तालानगरी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे