
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कस्वा कामां में संघ के पूर्व प्रचारक विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री मनोज खत्री ने बताया कि
आज कामा प्रखंड की बैठक रही।
बैठक में पिछले माह के कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी माह के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। 15 अगस्त से 22 अगस्त तक कामा प्रखंड के प्रत्येक खंड में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस के कार्यक्रम बनाए जाएंगे और कामा नगर का कार्यक्रम दिनांक 20 अगस्त को सेलिब्रेशन मैरिज होम में रहेगा जिसमे प्रांत के अधिकारी श्रीमान बहादुर सिंह जी का उद्बोधन रहेगा,18 अगस्त से पंचकोसी यात्रा रहने वाली है उस पंचकोशी यात्रा में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के 200 कार्यकर्ता भाग लेंगे और जगह जगह पर यात्रा का स्वागत वा नाश्ते का व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में रामेश्वर गुर्जर बजरंग दल प्रांत सह संयोजक, अरविंद शर्मा बजरंग दल जिला सह संयोजक, विवेक शर्मा बजरंग दल प्रखंड प्रशिक्षण प्रमुख, रामवीर गुर्जर प्रखंड सह संयोजक बजरंग दल, प्रथम राजपूत प्रखंड संयोजक बजरंग दल, दीपक नगर विद्यार्थी प्रमुख, कृष्णा राजपूत प्रखंड बल उपासना प्रमुख, अजय वाल्मीकि एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे