A2Z सभी खबर सभी जिले की

’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का 13 से 15 अगस्त तक होगा आयोजन

अलीगढ़ न्यूज़

’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का 13 से 15 अगस्त तक होगा आयोजन

डीएम ने विभागीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी:

Related Articles

डीएम ने आमजन को ध्वज संहिता से कराया अवगत

ध्वज संहिता का पालन करते हुए पूर्ण सम्मान के साथ फहराएं तिरंगा

अलीगढ़ 07 अगस्त 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त के बीच हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 08 लाख तिरंगा फहराए जाएंगे।

जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिए डीएम ने कहा कि इसमें सभी विभागों की भूमिका अहम होगी। डीएम ने निर्देशित किया कि हर-घर तिरंगा आयोजन में सभी विभाग भागीदारी निभाएंगे। सीडीओ की अगुवाई में कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी विभागों के अधिकारियों को सौंपी गई है। इस दौरान जिले भर में 08 लाख झंडा फहराने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें नगर निगमनिकायों से लेकर ग्राम पंचायतों तक को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने घर और शासकीय व व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

          डीएम ने कहा कि तहसील स्तरपर एसडीएम एवं ब्लॉक स्तर पर बीडीओ नोडल अधिकारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास झण्डा रखा है और वह सुरक्षित है तो उसका प्रयोग कर सकता है। एनआरएलएम और डूडा को समूहों के माध्यम से झण्डों का निर्माण कराना हैजिसमें एनआरएलएम को   5.50 लाख और डूडा को 1.61 लाख झण्डे तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन द्वारा झण्डा तैयार करने के सम्बन्ध में जारी एसओपी के माध्यम से बताया गया है कि झण्डे का आकार आयताकार होना चाहिएलम्बाई एवं चौड़ाई में 3 अनुपात 2 होना चाहिए। झण्डा बनाने के लिए खादीहाथ एवं मशीन से बने हुए सूतीपॉलिस्टरऊनीसिल्क कपड़े का प्रयोग किया जा सकता है। झण्डे के तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरियाबीच में सफेद और नीचे हरे रंग के प्रयोग के साथ ही सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में पिं्रट किया जाना अनिवार्य किया गया है। अभियान की महत्ता को समझते हुए सभी शासकीय कार्यालयों में खादी का झण्डा स्थापित किया जाए और कार्यक्रम के उपरान्त पूर्ण सम्मान के साथ झण्डे को उतारकर सुरक्षित रखा जाना सुनिश्चित किया जाए

झण्डा फहराने के नियम:

          प्रत्येक नागरिक को आवासस्कूलसरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ ध्वज संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना है। राष्ट्रध्वज फहराते समय केसरिया पट्टी झण्डे में ऊपर की ओर होनी चाहिए। झण्डा यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्याेदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिए और सूर्यास्त के साथ पूरे सम्मान के साथ उतारना चाहिए। निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले झण्डों को निर्धारित समयावधि के उपरान्त पूर्ण आदरभाव एवं सम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जाएगा। हर घर पर झण्डा सही तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुकाकटा या फटा झण्डा किसी भी दशा में न लगाया जाए। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज संहिता अक्षरशः अनुपालन करते हुए तिरंगे को स्थापित किया जाए। कार्यक्रम के उपरान्त झण्डे को अमृत महोत्सव के स्मृति चिन्ह के रूप में सुरक्षित रखेंताकि आने वाली पीढ़ी अपने पूर्वज को राष्ट्रप्रेम से जुड़ा हुआ महसूस करते हुए स्मृतियों में आपको याद कर सके। उन्होंने आमजनमानस से अपील करते हुए कहा कि सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान सेल्फीरील्सझण्डे के साथ फोटोझण्डा गीत एवं देशभक्ति गीत के फोटो-वीडियो वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करें।

Back to top button
error: Content is protected !!