A2Z सभी खबर सभी जिले की

कन्या शाला मे छात्राओं को मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाने की कार्यशाला

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977697


मनावर। जिला धार। पी एम श्री शासकीय एकीकृत कन्या शाला बाकानेर में संस्था माटी के बप्पा मनावर के युवा आशुतोष सोनी (रत्नपारखी) द्वारा मिट्टी के गणेश जी की भव्य प्रतिमा तथा प्रयोग में आने वाली शुद्ध मिट्टी को तैयार करने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला मे यह भी बताया गया कि बाजारों में मिलने वाली प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियां विसर्जित करने पर जल स्रोतों को प्रदुषित भी करती है। पीओपी से बनी मूर्तियां घुलनशील नही होती जिससे हमारी धार्मिक आस्था भी खंडित होती है वही माटी से बनी प्रतिमाओं का विसर्जन सरलता से हो जाता है व जल में घुलनशील भी होती है।


इस अवसर पर आशुतोष सोनी ने बताया कि यह उनकी संस्था का आठवां वर्ष है जिसमें मनावर क्षेत्र के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालय तथा मंदिर व अन्य सामाजिक संस्थानों मे जाकर निशुल्क प्रशिक्षण प्रति वर्ष दिया जाता है। धार्मिक आस्था व पर्यावरण संरक्षण को लेकर यह अभियान चल रहा है। जो एक जन अभियान का रुप ले चुका है। इस वर्ष भी कई कार्यशालाएं अलग अलग स्कूल, कालेज तथा सार्वजनिक स्थानों पर 25 अगस्त तक निरंतर आयोजित की जाएगी।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!