अन्य खबरे

मां के अवैध रिश्ते ने छीन लिया पूरा परिवार।

सागर में दिल दहला देने वाली सामूहिक आत्महत्या।

सागर : जिले में एक ही परिवार की मौत का चौकाने वाला खुलासा हुआ है,पत्नी और मुंह बोले देवर के बीच अवैद्य रिश्तों के कारण पूरा परिवार बर्बाद हो गया, चार लोगों की सामूहिक आत्महत्या के मामले में पुलिस ने इस घटना की गुत्थी सुलझा ली है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

 

Related Articles

 

 

 

दरअसल घटना 25 जुलाई की है जहा देर रात टीहर गांव में खेत पर बने मकान में एक ही परिवार के 4 लोग मनोहर सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष, उनकी बेटी शिवानी उम्र 18 वर्ष, बेटा अनिकेत उम्र 16 वर्ष और मां फूलरानी 70 वर्ष ने सल्फास खाकर जान दे दी थी, पुलिस की शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण अज्ञात था,पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू की.

 

 

 

 

 

पुलिस जांच में पता चला कि मनोहर की बेटी शिवानी ने कुछ दिन पहले अपनी मां द्रौपदी को उसके प्रेमी सुरेंद्र लोधी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था.

 

 

 

 

जब 18 वर्षीय बेटी शिवानी और परिवार ने इस पर आपत्ति जताई, तो द्रौपदी और उसके प्रेमी सुरेंद्र ने पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने और बदनाम करने की धमकी दी. इस घटना और समाज में बदनामी के डर से शिवानी और पूरा परिवार मानसिक तनाव में आ गया.

 

 

 

समाज में बदनामी के डर से परिवार ने सामूहिक आत्महत्या का निर्णय लिया और चारों लोगों ने सल्फास का सेवन कर लिया, घटना में 70 वर्ष फूलरानी और 16 वर्षीय अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिवानी की अस्पताल में मौत हो गई और मनोहर ने सागर रेफर के दौरान जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

 

 

 

 

पुलिस ने जांच के बाद आरोपी सुरेंद्र लोधी को विदिशा के पास उसकी ससुराल से और द्रौपदी को टीहर स्थित घर से गिरफ्तार किया, जहां से दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया

Back to top button
error: Content is protected !!