
मंत्री उदय प्रताप सिंह नव निर्वाचित सांसद दर्शन सिंह चौधरी का आगमन 15 जून को
गाडरवारा । परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह , नर्मदापुरम के नव निर्वाचित सांसद दर्शन सिंह चौधरी 15 जून शनिवार को दोपहर 3 बजे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में स्वागत व सम्मान समारोह में शामिल होंगे। 4,30 बजे नगर सालीचौका में कृषि उप मंडी शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे l शाम 5,45 बजे आड़ेगांव कला में कार्यकर्त्ता बैठक में शामिल होंगे। शाम 6,45 – ग्राम ढिगसरा में जय गुरुदेव सत्संग कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं 7,:30 बजे – पोडार (सालीचौका) में माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। रात्रि 9 बजे लक्ष्मी टाउनशिप सेवा सदन कार्यालय में आगमन होगा ।