
अलीगढ़ न्यूज़
इगलास तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 65 शिकायतें प्राप्त, 8 का मौके पर निस्तारण
जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
-डीएम, संजीव रंजन
अलीगढ़ 19 जुलाई 2025 जनसमस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की प्राथमिकता के साथ शनिवार को तहसील इगलास में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 जनशिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 23 शिकायतें राजस्व विभाग, 9 विकास विभाग, 6 विद्युत विभाग एवं 16 अन्य विभागों से संबंधित थीं। इनमें से 8 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि 4 मामलों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया।
डीएम संजीव रंजन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध व निष्पक्ष रूप से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और गरीब, वंचित एवं पीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का समाधान ही प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
समाधान दिवस में मा0 विधायक श्री राजकुमार सहयोगी भी उपस्थित रहे। उन्होंने जनता की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मा0 विधायक ने कहा कि सरकार जनसुनवाई एवं समस्याओं के समाधान को सर्वाेच्च प्राथमिकता देती है, अतः अधिकारी पूरी निष्ठा एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन न केवल जनसुनवाई का माध्यम है, बल्कि शासन की जवाबदेही और संवेदनशीलता का प्रतीक भी है।
संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, एसपी क्राइम ममता कुरील, एसडीएम परितोष मिश्रा, सीओ महेश कुमार सहित विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों ने मौजूद रह कर जनसुनवाई की।