
” *पुलिस जनसंवाद” जिला।मैंहर मध्यप्रदेश*
दिनांक 03.03.2024 को समय 12:00 बजे से 14:00 बजे तक पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार जिला मैहर के थाना मैहर, थाना देहात, थाना बदेरा, थाना अमदरा, थाना अमरपाटन, थाना रामनगर, थाना ताला में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना मैहर क्षेत्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, मैहर व थाना प्रभारी मैहर, थाना बदेरा में श्री मुकेश कुमार वैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मैहर व थाना प्रभारी बदेरा, थाना देहात में श्री राजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक मैहर व थाना प्रभारी देहात, थाना अमरपाटन में श्री शिवकुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरपाटन व थाना प्रभारी अमरपाटन तथा थाना अमदरा, रामनगर, ताला में थाना प्रभारी एवं थाना क्षेत्रों के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, विभिन्न व्यवसायों जैसे:- डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद्आदि, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों, जनसमस्या से जुड़ी संस्थाओं के लगभग 415 प्रतिनिधिगण व मीडिया बंधु शामिल रहें। इस जन संवाद कार्यक्रम में उनके क्षेत्र में सुरक्षा, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं उन्हें जानकारी दी गई तथा पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया तथा आमंत्रित प्रतिनिधिगणों द्वारा अपने क्षेत्रों में सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, ओवर लोड वाहनों पर कार्यवाही, गश्त, ग्राम रक्षा समिति की सक्रिय भागीदारी, देवीजी चौकी व थानों में महिला बल बढ़ाए जाने, ऑटो ड्रायवर द्वारा अधिक यात्रियों को बैठाने व वाद-विवाद करने, मंदिर परिसर में दलालों पर कार्यवाही करने, मंदिर परिसर में साफ-सफाई संबंधी विषयों पर उनके द्वारा आवश्यक सुझाव भी दिए गए हैं।