
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मध्य प्रदेश के समस्त थाना क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया मैहर जिला के ताला थाना में थाना प्रभारी के एन बंजारे ने जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया इस जन संवाद में ताला के जनपद सदस्य हिरेंद्र द्विवेदी बिछिया जनपद सदस्य प्रतिनिधि विमलेश मिश्रा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संपत कुमार त्रिपाठी ताला सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रताप सिंह रामशंकर द्विवेदी लाल जी द्विवेदी घुईसा उपेंद्रमणि द्विवेदी बिछिया सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल कुशवाहा डाक्टर कमलेश त्रिपाठी अवनीश तिवारी ताला थाना का समस्त स्टॉप एवम क्षेत्र के सैकड़ों बुद्धजीवी जन उपस्थित रहे।