
पीलीभीत जिले में फिर एक बड़ी घटना को अंजाम मिष्ठान व्यापारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना !
बेखौफ अपराधियों ने थाना क्षेत्र पूरनपुर में सोने चांदी के जेवर के साथ नगदी लेकर चोर हुए फरार
पीलीभीत जिले की तहसील पूरनपुर में चोरों के हौसले बुलंद अये दिन चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी है पूरनपुर मिष्ठान व्यापारी के घर पर,फिर से एक बड़ी घटना को चोरों ने दिया अंज़ाम लाखों रुपए के सोना चांदी एवं नगदी नगदी लेकर हुए फरार।
मिष्ठान व्यापारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना ! बेखौफ चोरों ने घटना को दिया अंजाम।
मामला थाना पूरनपुर का है।