A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मै स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

लोकेशन अलीगढ़
अमित गोयल
9720317911
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

 

जिला अस्पताल में 3.37 लाख से बनेगी मण्डलीय डेंटल लैब

Related Articles

 

जिले की 875 ग्राम पंचायतों में से 723 को 70 प्लस आयुष्मान कार्ड से किया गया आच्छादित

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न अभियानों में अन्तर्विभागीय समन्वय से किया जाए कार्य

-संजीव रंजन, डीएम
अलीगढ़ 14 जुलाई 2025: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना चिकित्सा विभाग की जिम्मेदारी है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी समीक्षा के दौरान पाया गया कि मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में भर्ती किए गए मरीजों, एक्स-रे एवं पैथोलॉजी सेवाओं में कमी दर्ज की गई है। इसी प्रकार जिला महिला चिकित्सालय, 100 शैय्या चिकित्सालय अतरौली एवं सीएचसी इगलास में संस्थागत प्रसव में कमी देखने को मिली। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित सीएमएस एवं एमओआईसी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। सीएमओ डा0 नीरज त्यागी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज स्थित पोषण प्रनर्वास केंद्र में अप्रैल से जून तक उपलब्ध संसाधनों का शत-प्रतिशत उपयोग करते हुए 329 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि 06 सीएचसी गभाना, अकराबाद, छर्रा, अतरौली, खैर, इगलास में स्थापित एनबीएसयू का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा में सीएचसी बिजौली की स्थिति काफी खराब पाई गई। सीएमओ ने बताया कि वर्तमान में डेंगू का कोई प्रकरण सामने नहीं आया है, जबकि मलेरिया का एक प्रकरण संज्ञान में आया है। राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत 2024-25 में 1769 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है वहीं जून माह में 245 और एनजीओ द्वारा 142 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए। सीएमओ ने बताया कि अब तक 171505 मरीज आयुष्मान योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर चुके हैं। वहीं 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों के 36191 गोल्डन कार्ड बनाकर जिला प्रदेश में 05 वें स्थान पर है। उन्होंने बताया कि जिले की 875 ग्राम पंचायतों में से 723 को 70 प्लस आयुष्मान कार्ड से शत-प्रतिशत आच्छादित कर दिया गया है। कायाकल्प योजना के अन्तर्गत 14 सीएचसी, 30 पीएचसी एवं 200 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के कायाकल्प इंटरनल असिस्मेंट में 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर प्राप्त हुआ है। आशा भर्ती की समीक्षा में पाया गया कि बिजौली में 05, लोधा में 04 और खैर में 03 समेत कुल 21 आशाओं का चयन किया जाना है। डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि संवेदनशीलता के साथ चयन सुनिश्चित कराएं।
मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में मण्डलीय डेंटल लैब क्रियाशील किए जाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से 03 लाख 37 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से जल्द से जल्द कार्य पूरा किया जाए। समिति द्वारा मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ के त्याग पत्र पर अनुमोदन दिया गया। डब्लूएचओ द्वारा नियमित टीकाकरण के दौरान छूटे हुए बच्चों पर विशेष ध्यान दिए जाने के साथ ही सुपरविजन कार्य को और बेहतर बनाए जाने की सलाह दी गई। बैठक में बताया गया कि मंत्रा एप् पर 9076 संस्थागत प्रसव दर्ज कराए गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!