शामली में प्रवेश पत्र एडिट कर परीक्षा देने पहुंची छात्रा, क्लिक कर जाने पूरा मामला
उसे केंद्र व्यवस्थापक ने रोका तो उसे उल्टा सीधा कहने लगी

शामली। यूपी बोर्ड में इंटर की परीक्षा ज्यादातर द्वितीय पाली में है। बुधवार को इंटर की परीक्षा सुबह की पाली में होने पर एक छात्रा की परीक्षा छूट गई। साल बचाने के चक्कर में छात्रा दूसरी पाली में प्रवेश पत्र में विषय बदलकर परीक्षा देने पहुंच गई। उसे परीक्षा नहीं देने दी गई जिला विद्यालय निरीक्षक जेएस शाक्य ने बताया कि बुधवार सुबह की पाली में इंटर अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा थी। इसमें वैदिक इंटर कॉलेज कुरमाली परीक्षा केंद्र पर वीएमजी स्कूल की एक छात्रा का भूल से सुबह की पाली का पेपर छूट गया।इसके बाद छात्रा एक शिक्षक नेता के कहने पर लेमिनेट हुए प्रवेश पत्र पर ही लाल पेन से अर्थशास्त्र काटकर चित्रकला लिखकर केंद्र पर पहुंच गई। उसे केंद्र व्यवस्थापक ने रोका तो उसे उल्टा सीधा कहने लगी। इसके बाद छात्रा के स्कूल से प्रधानाचार्य को बुलाया गया। काफी समझाने के बाद उसे घर भेजा गया। उन्होंने बताया कि छात्रा ने यह कदम सुबह की परीक्षा छूटने के कारण उठाया, जिससे उसका साल खराब होने से बच सके