
सरीला (हमीरपुर)- जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजामऊ गांव के पास सड़क पार करते हुए भैंस को मौरंग लदे ट्रक से टक्कर लग गई। जिससे भैंस बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक रोककर चालक को पकड़ लिया।राजामऊ निवासी शिवचरन पुत्र जगन्नाथ ने बताया कि मेरी भैंस सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घर की ओर आ रही थी तभी गांव के स्टैण्ड के पास सड़क पार करते समय भेड़ी खादान से मौरंग लादकर आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी दी। जिससे भैंस बुरी तरह घायल हो गयी।भैंस प्रसव पीड़ा से कराह रही थी भैंस के बचने के बहुत कम आसार है। राजामऊ निवासी लक्ष्मन, दिनेश, प्रेमचंद ने बताया कि यहां से रात-दिन ओवरलोड मौरंग ट्रक गुजरते हैं। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। लेकिन ओवरलोड मौरंग ट्रको पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।