
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। (जिला धार) मनावर विकासखंड में कक्षा 6 से 8 तक के गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों का 02 जुलाई से 08 जुलाई तक छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय कन्या उमावि मनावर में आयोजित किया गया।
जिसका अवलोकन जिले की टीम द्वारा किया गया। अवलोकन में डाइट धार से व्याख्याता भूषणदेश पांडे ने मास्टर ट्रेनर कमलेश जोशी और सुगंधीलाल पाटीदार की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक हमेशा सीखता रहता है। हम हर चुनौती को स्वीकार करते हैं। हमारा विद्यार्थी उच्च पदों पर जाता है, तो हमरा सिर गर्व से उठ जाता है। इसलिए हमें शैक्षणिक कार्य में कभी भी कोई कमी नहीं रखनी चाहिए।
प्रमोद शर्मा ने कहा कि शिक्षक ही वास्तविक मानव जीवन में अनुशासन सिखाता है। जो विद्यार्थी प्रथमिक और माध्यमिक स्तर पर अनुशासन सीखता है, वही उसके आने वाले भविष्य में काम आता है।
विकासखंड स्रोत समन्वयक किशोर कुमार बागेश्वर, बीएसी भगीरथ राठौड़, अशोक सोलंकी, मांगीलाल मसानिया, जनशिक्षक प्रकाश वर्मा, सुरेश पाटीदार उपस्थित रहे।