
झारखंड पलामू हुसैनाबाद के दरुआबेनी पंचायत में चल रही हैं बहुत बड़ी धांधली मनरेगा में बिना काम किया ही लाखों रुपए की निकासी हो रही है,
इसकी जांच अति आवश्यक जरूरी हैं, मुखिया बबीता देवी और रोजगार सेवक की मिलीभगत से ये काम हो रही, इसकी जांच अति आवश्यक जरूरी है |
ब्यूरो चीफ पलामू दिव्यांशु तिवारी जी की रिपोर्ट