A2Z सभी खबर सभी जिले की

देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति परम आदरणीय श्री चिन्मयजी पंडया के द्वारा सिंघाना में प्रखर प्रज्ञा सजन श्रद्धा की पुनः स्थापना

रिपोर्टर:दिलीप कुमरावत Mob.No.9179977597


मनावर। (जिला धार) अखण्ड दीप मातृशक्ति जन्मशताब्दी शक्ति संवर्धन प्रखर प्रज्ञा सजल श्रद्धा पुनर्स्थापना एवं पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ सिंघाना पर दिनांक 04.07.2025 से दिनांक 07.07.2025 तक चार दिवसीय आयोजन होने जा रहा है।

चार दिवसीय आयोजन में प्रथम दिवस पर दिनांक 04.07.2025 शुक्रवार को भव्य मंगल कलश शोभायात्रा आई माता मंदिर से प्रातः 8.00 बजे निकलेगी व गायत्री शक्तिपीठ पर पहुंचेगी पश्चात रात्रि कालीन ऋषिसंदेश होगा दिनांक 05.07.2025 शनिवार को प्रातः 8.00 बजे से पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार होंगे । दोपहर में कन्या कौशल एवं युवा कौशल प्रशिक्षण होगा। एवं रात्रि कालीन ऋषिसंदेश होगा दिनांक 06.07.2025 रविवार को प्रातः 8.00 बजे से 11.00 बजे तक पंचकुंडीय यज्ञ एवं विभिन्न संस्कार होंगे ।दोपहर में प्रबुद्ध वर्ग की गोष्ठी संपन्न होगी एवं रात्री में गायत्री धाम जामली से पधारे पण्डित मेवालाल द्वारा ऋषिसंदेश होगा दिनांक 07.07.2027 सोमवार प्रातः 8.00 बजे देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति परम आदरणीय चिन्मय पंड्या के द्वारा प्रखर प्रज्ञा सजल श्रद्धा की पुनर्स्थापना एवं विशेष पूजन होगा। तत्पश्चात यज्ञ एवं विभिन्न संस्कार होंगे ।कार्यक्रम की पूर्णाहुति 12.00 बजे होगी। तत्पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के निमित्त आसपास के 25 गांवो में दीपयज्ञ के माध्यम से निमंत्रण दिया जा रहा है आयोजन को लेकर क्षेत्र में प्रतिदिन साधना की जा रही है..!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!