
कोटपूतली बहरोड़ जिले के नारायणपुर विधुत विभाग कार्यालय के बाहर किसान बीते 10 महीनों से जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे। युवा नेता राकेश दायमा भी किसानों के साथ धरने पर बैठे व नारेबाज़ी की।
किसानों का आरोप है कि 2-3 बार सेक्शन पास होने के बावजूद ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया है, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
युवा नेता राकेश दायमा ने कहा कि विधुत विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को परेशानी हो रही है और जल्द ही ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की।