A2Z सभी खबर सभी जिले की

नवांकुर सेक्टर खुजनेर में द्वारा पक्षियों को पानी की व्यवस्था की गई

लोकेशन जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश खूजनेर

 

अखंड भारत न्यूज़ से संवाददाता फूलचंद अहिरवार

 

*नवांकुर सेक्टर खुजनेर द्वारा आज पक्षियों को पानी पिलाने की व्यवस्था की गई*

 

नवांकुर संस्था सेक्टर खुजनेर

आज, मई 23, 2025 को, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था सेक्टर खुजनेर द्वारा पक्षियों के लिए खुजनेर में पानी की व्यवस्था की गई, खासकर गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी की अधिक आवश्कता होती है,गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना बहुत महत्वपूर्ण है। आप छतों पर, बालकनी में या पेड़ों पर पानी के बर्तन रख सकते हैं, जिससे पक्षियों को गर्मी से राहत मिल सके। इस अवसर पर नवांकुर संस्था खुजनेर से दयाराम यादव जी cmcldp जितेंद्र गौड़ ( समाज सेवक)पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संडावता धनश्याम नागर डा गोविंद नागर आदि अन्य मौजूद

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

थे।

Back to top button
error: Content is protected !!