A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

“बच्चों ने मैंगों डे पे की खूब मस्ती”

“बच्चों ने मैंगों डे पे की खूब मस्ती”

 

गायत्री ग्रेस फाउंडेशन के तत्वाधान में आज दिनांक 26.4.2025 को देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल हंडिया में “मैंगो डे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशिका डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी एक्टिविटी से बच्चों का शारीरिक विकास होता है एवं ऐसी एक्टिविटी से कई चीजों की जानकारी प्राप्त होती है । विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप खरे ने भी बच्चों को खूब उत्साहित किया और कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ – साथ ऐसी ऐक्टिविटी होती रहनी चाहिए ,जिससे बच्चों को शिक्षा में अधिक मन लग सके ।

कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले विद्यर्थियों का नाम

Related Articles

*कक्षा – Nursery* जैनब फातिमा , देवेंद्र यादव

*कक्षा L. K. G.* आरुष पटेल , ओमिका सोनी ,नित्या सिंह , डीपी सर्वज्ञ यादव , कृयांश सिंह, मोहम्मद यूसुफ , शौर्य सिंह ,आरो यादव , देवांश पांडेय

*कक्षा – यू. के. जी.* अक्षत शुक्ला , अमरेंद्र कुमार, अन्वी जायसवाल , अनुभव पांडेय , अभय सिंह , कर्तव्य , प्रकृति , रश्मि सिंह , श्रेयांश यादव , आरव यादव , आरुषि सोनी

*कक्षा – 1* आसवी जायसवाल , आदिति पाल ,अक्क्षिवी , अक्क्षिता सिंह, अनाया, अंजली मोर्या ,आरुष वर्मा ,आर्या यादव , हार्दिक शुक्ला , जानवी तिवारी , प्रज्ञा यादव , ऋतिक, रूद्र शुक्ला, सानवी ,वनिस कुमार , मोहम्मद जियाद

*कक्षा – 2* पीयूष , वैष्णवी , मोहम्मद दानिश , मोहम्मद मुजम्मिल , संस्कार , आदर्श यादव

*कक्षा – 3*विष्णु मिश्रा, आदिति मौर्या, अभ्युदय शुक्ला

*शिक्षकगण -*रोजी फातमा, भावना निरखी, रेशमा बानों , सपना कुशवाहा एवं समस्त शिक्षकगण

एक्टिविटी इंचार्ज -संजय पाण्डेय, रोहित यादव, शाहे ईरम

 

Back to top button
error: Content is protected !!