झाबुआमध्यप्रदेश

लाख जतन के बावजूद.इस गाँव के लोगो से  आखिर क्यों नाराज हैं इन्द्र देवता ना टोना काम आया ना टोटका

अमित पाटीदार /सारंगी

आखिर सारंगी से ही क्यों नाराज इन्द्र देवता जो जो केवल बंदा बांदी ही कर रहे हैं अभी तक जोरदार बारिश की आश में सारंगी के किसान हर प्रयास कर रहे हैं ताकि सारंगी में जोरदार बारिश हो जाएं और फसलों में पर्याप्त पानी मिल जाएं। लेकिन इन्द्र देवता ना जाने किस बात से नाराज़ हैं जो आस पास तो बरस रहें हैं लेकिन सारंगी में केवल बुंदा बांदी ही कर रहे हैं सभी किसान आसामन में अपनी नजर रखें हुए हैं और हर जतन कर रहे हैं पुरानी कहावतों के अनुसार रात के समय शमशान में गधे पर आदमी को उल्टा बिठाकर भी घुमाया कि जोर दार बारिश हो जाएं लेकिन नहीं हुई और‌ रविवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के बाबा भाले नाथ को पानी में जल मग्न कर दिया है कि पानी बरसें लेकिन आज तीसरा दिन है लेकिन इन्द्र देवता प्रसन्न होने का नाम नहीं ले रहे हैं आखिर कब प्रसन्न होंगे इन्द्र देवता ,

जागों इन्द्र देवता जागों ओर सारंगी के किसानों की सुध लों ओर जोरदार बारिश करों और किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे ।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!