अमित पाटीदार /सारंगी
आखिर सारंगी से ही क्यों नाराज इन्द्र देवता जो जो केवल बंदा बांदी ही कर रहे हैं अभी तक जोरदार बारिश की आश में सारंगी के किसान हर प्रयास कर रहे हैं ताकि सारंगी में जोरदार बारिश हो जाएं और फसलों में पर्याप्त पानी मिल जाएं। लेकिन इन्द्र देवता ना जाने किस बात से नाराज़ हैं जो आस पास तो बरस रहें हैं लेकिन सारंगी में केवल बुंदा बांदी ही कर रहे हैं सभी किसान आसामन में अपनी नजर रखें हुए हैं और हर जतन कर रहे हैं पुरानी कहावतों के अनुसार रात के समय शमशान में गधे पर आदमी को उल्टा बिठाकर भी घुमाया कि जोर दार बारिश हो जाएं लेकिन नहीं हुई और रविवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के बाबा भाले नाथ को पानी में जल मग्न कर दिया है कि पानी बरसें लेकिन आज तीसरा दिन है लेकिन इन्द्र देवता प्रसन्न होने का नाम नहीं ले रहे हैं आखिर कब प्रसन्न होंगे इन्द्र देवता ,
जागों इन्द्र देवता जागों ओर सारंगी के किसानों की सुध लों ओर जोरदार बारिश करों और किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे ।
*महापौर के प्रयासों से कटाए घाट सुरम्य पार्क स्विमिंग पूल नागरिकों के लिए पुनः प्रारंभ* *नियम एवं शर्तो का पालन करना होगा अनिवार्य* *प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक एवं शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक दो पालियों में सशुल्क ले सकेंगे स्विमिंग पूल का आनंद* कटनी। नगर के कटाएघाट सुरम्य पार्क स्थित स्विमिंग पूल का गुरुवार को निगम के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में भव्य शुभारंभ किया जाकर गर्मी में राहत प्रदान करने हेतु नागरिकों की सुविधा के लिए सौंपा गया। नागरिक गण निर्धारित शुल्क जमा कर स्विमिंग पुल का आनंद प्रतिदिन दो पालियों में ले सकेंगे। स्विमिंग पूल पी.आर.आर इंटरप्राइजेज दिल्ली की एजेंसी द्वारा आवश्यक नियमों एवं शर्तो सहित सुरक्षा संबंधी संपूर्ण उपायों के साथ संचालित किया जाएगा। स्विमिंग पूल के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डॉक्टर रमेश सोनी, गोविंद चावला, एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद श्रीमति रेखा पाठक, शकुंतला सोनी, पूर्व पार्षद राजू माखीजा, विजय डब्बू रजक सहित निगम के राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर पाठक सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित नियुक्त एजेंसी के कर्मचारी उपस्थित रहे। *आवश्यक सुरक्षा मानकों का रखें विशेष ध्यान : महापौर* कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि जीवन में सबसे बड़ी माया, निरोगी काया है। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन के माध्यम से निरंतर पार्क विकास के कार्य किए जा रहे है। स्विमिंग पूल नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली की ओर प्रेरित करेगा। उन्होंने तैराकी को स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद बताते हुए इस सुविधा का लाभ उठाने का आह्वान किया। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने इस अवसर पर अधिकारियों एवं संचालक एजेंसी के प्रतिनिधि को स्विमिंग पूल में जल गुणवत्ता नियंत्रण, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और समस्त आवश्यक सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। *समय निर्धारित* राजस्व अधिकारी ने स्विमिंग पूल में उपलब्ध सुविधाओं और कार्यप्रणाली का ब्यौरा देते हुए बताया कि स्विमिंग पूल के संचालन के लिए निगम प्रशासन द्वारा टेंडर आमंत्रित किए गए थे, जिसमे पी.आर.आर इन्टरप्राईजेस दिल्ली की एजेंसी को इसके संचालन हेतु कार्यादेश जारी किया गया है। इस स्विमिंग पूल का आनंद नागरिक गण प्रतिदिन दो पालियों में प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक एवं शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक ले सकेंगे। तैराकी के लिए प्रति घंटे का समय निर्धारित किया गया है जिसमें 45 मिनट स्विमिंग के लिए तथा 15 मिनट चेंजिंग के लिए निर्धारित किया गया है। *शुल्क निर्धारित* नागरिक गण 100 रूपये प्रति घंटे के हिसाब से स्विमिंग का आनंद ले सकेगे। इसके अलावा 2 हजार रूपये प्रतिमाह , तीन माह हेतु 5 हजार रूपये, 6 माह हेतु 8 हजार रूपये के साथ ही 1 हजार रूपये प्रतिमाह कोचिंग फीस निर्धारित की गई है। *इन शर्तो का करना होगा पालन* स्विमिंग पूल के उपयोग के दौरान नागरिकों को आवश्यक नियम एवं शर्तो का पालन करना अनिवार्य होगा। जिसके तहत उपयोग के दौरान धूम्रपान, मदिरापान, तंबाकू आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। तैराकों को समुचित कस्टयूम्स पहनकर ही तैराकी करनी होगी तथा लंबे बाल वाले तैराकों को टोपी पहनना अनिवार्य होगा। महिला, पुरूष एवं बच्चों के लिए तैराकी का समय अलग अलग निर्धारित है। स्विमिंग पूल जंप करना वर्जित होगा। चर्म रोग, खांसी जुकाम से ग्रस्त व्यक्ति को तैरने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही प्रभारी कोच, जीवन रक्षक द्वारा दिए गए सभी अनुदेशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।
6 days ago
Like this: Like Loading...
Copy URL
URL Copied