
अखंड भारत न्युज धनबाद ( झारखंड) मुख्यमंत्री मांईया सम्मान योजना के लाभुकों कै एक साथ अप्रैल माई महीने के पैसे एक साथ मिलेगें।
यह जानकारी महिला बाल विकास विभाग ने दी । जिन लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है उन्हें बैंक खाता से लिंक करने को कहा गया है। लाभुकों को एक साथ दो महीने का पैसा पांच हजार मिलेगा । मुख्यमंत्री माईंया साम्मन योजना झारखंड सरकार का मुख्य योजना है। इस योजना से लाखों महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 मिलती है।