A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

मानस शक्ति केन्द्र के पदाधिकारियों हुआ गठन, टीकाराम अध्यक्ष व रामनारायण सचिव चुने गए

श्रवण साहू, कुरूद।मानस शक्ति केन्द्र सेमरा बी (बारना) की बैठक ग्राम दोनर के चन्द्राकार भवन में संरक्षक माखनलाल साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें पदाधिकारियों का चयन एवं मनोनयन किया गया। जिसके निर्वाचन अधिकारी (पर्यवेक्षक) हुमन चन्द्राकार एवं खेदन निषाद राजमानस संघ धमतरी के सानिध्य में सर्वसम्मति से पदाधिकारियो को मनोनीत किया गया।

जिसमें संरक्षक माखनलाल साहू एवं रूपचंद साहू, सलाहकार हरखराम निषाद, डेरहूराम साहू एवं हिरमेश्वरी साहू, अध्यक्ष टीकाराम साहू, उपाध्यक्ष रोशन चन्द्राकार, सत्यवान साहू एवं भीखम साहू, सचिव रामनारायण साहू, सहसचिव परीक्षित तारक, कोषाध्यक्ष नरोत्तम पटेल, संगठन मंत्री शत्रुघन राजपूत, प्रचार मंत्री थनवार साहू, मिडिया प्रभारी गौतम यादव चुने गए। इस अवसर पर टिकेश्वर विश्वकर्मा, श्रवण, टेकराम साहू, हेमंत प्रजापति, विनय साहू एवं बाबुलाल साहू उपस्थित रहे। समस्त पदाधिकारियो को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। उक्त जानकारी रामनारायण साहू सचिव, मानस शक्ति केन्द्र सेमरा (बारना) ने दी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!