A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेशदेश

DM,SP चित्रकूट द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी

DM,SP चित्रकूट द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी


चित्रकूट 14 मार्च 2024

DM,SP चित्रकूट द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 हेतु एवं वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण एवं आदर्श आचार संहिता के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि आज आप लोगों के साथ यह बैठक इसलिए की जा रही है क्योंकि कभी भी आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है इसी उद्देश्य से सभी को आदर्श आचार संहिता के कानून नियमों की जानकारी दी गई है चुनाव के दौरान अगर कोई समस्या या सुझाव हो तो मुझे तथा पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी को बताएंगे तत्काल उसमें अमल किया जाएगा, उन्होंने कहा कि मतदाता सूची, मतदान केंद्रों, बूथ की सूची एवं प्रशिक्षण का स्थान, पार्टियों के रवाना स्थल,मतगणना स्थल आदि की जानकारी के लिए आप लोगों को सूची दी गई है हम आप सभी मिलकर चुनाव को निर्भीक निष्पक्ष संपन्न कराएंगे सोशल मीडिया आदि में गलत खबर नहीं फैलाना है उसमें संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता आवश्यक करें, उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण व मतदान के लिए कौन सी ईवीएम मशीन दी जाएगी इसके नंबरों की भी सूची आप लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी सभी पार्टियों के साथ समान व्यवहार किया जाएगा, उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का पालन प्रत्येक दशा में किया जाएगा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन अगर कोई पार्टी पदाधिकारी दल या प्रत्याशी द्वारा किया जाएगा तो उसे पर कार्यवाही की जाएगी इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश चुनाव संपन्न कराने के लिए दिए जाएंगे उसकी जानकारी आप लोगों की दी जाएगी और उसका अनुपालन भी कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने सभी पार्टी पदाधिकारीयों से कहा कि चुनाव को संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है चुनाव आचार संहिता जब से लागू की जाएगी तत्काल पुलिस सक्रीय होकर चुनाव को सकुशल संपन्न कराने मे सबकी मदद करेगी, उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का किसी भी दशा में उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा आप लोगों को जो गाइडलाइन की प्रति दी गई है उसमें जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुपालन दिया गया है उसको अच्छी तरह से अध्ययन करके अपने पार्टी पदाधिकारीयों से पालन सुनिश्चित कराए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र ने सभी पार्टी पदाधिकारीयों से कहा कि चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियां चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी से रवाना दोनों विधानसभा की होगी तथा मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण भी चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में दिया जाएगा तथा मतदान समाप्ति के बाद स्ष्टांग रूम व मतगणना स्थल रामायण मेला परिसर सीतापुर बनाया गया है, उन्होंने कहा कि आप लोगों को आदर्श आचार संहिता के नियम व कानून की जो बुकलेट भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई है उसे आपको दिया गया है उसका आप लोग अध्ययन अवश्य करें ताकि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव के दौरान कोई समस्या न हो। इसके पूर्व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित सभी पार्टी पदाधिकारीयों ने ईवीएम वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण भी किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र ,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे बंदिता श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी सतीश चन्द्र ,सहित संबंधित अधिकारी एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव, अपना दल यश के जिलाध्यक्ष राम सिया सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष शिव बाबू, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कुशाल सिंह पटेल, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोषी लाल शुक्ला एवं भारतीय जनता पार्टी के अखिलेश रैकवार सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!