जिसमें संरक्षक माखनलाल साहू एवं रूपचंद साहू, सलाहकार हरखराम निषाद, डेरहूराम साहू एवं हिरमेश्वरी साहू, अध्यक्ष टीकाराम साहू, उपाध्यक्ष रोशन चन्द्राकार, सत्यवान साहू एवं भीखम साहू, सचिव रामनारायण साहू, सहसचिव परीक्षित तारक, कोषाध्यक्ष नरोत्तम पटेल, संगठन मंत्री शत्रुघन राजपूत, प्रचार मंत्री थनवार साहू, मिडिया प्रभारी गौतम यादव चुने गए। इस अवसर पर टिकेश्वर विश्वकर्मा, श्रवण, टेकराम साहू, हेमंत प्रजापति, विनय साहू एवं बाबुलाल साहू उपस्थित रहे। समस्त पदाधिकारियो को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। उक्त जानकारी रामनारायण साहू सचिव, मानस शक्ति केन्द्र सेमरा (बारना) ने दी।