
*बाल बाल बचे सिंधिया बारिश के कारण टेंट गिरा मंच पर*
सिंधिया की आभार सभा में बारिश के कारण गिरा टेंट।
समर्थकों ने बमुश्किल पहुंचाया गाड़ी तक लोक सभा चुनाव के बाद प्रंथम नगर आगमन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी में भव्य स्वागत किया था इसी क्रम में सिंधिया ने रोड़ शो कर जनता जनार्दन का आभार किया रोड शो उपरांत सिंधिया जैसे ही मंच पर पहुंचे तो बारिश के कारण लगा हुआ टेंट भरभरा कर गिर गया