
मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में छः नामजद व दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
लीलापुर-प्रतापगढ़ मारपीट की तीन अलग-अलग घटनाओं में पीड़ितों की तहरीर पर छः नामजद व दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के चमरुपुर शुकलान गांव निवासी संतोष कुमार मिश्रा पुत्र शिव बाबू मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 जून को गांव के ही नीरज मिश्रा पुत्र श्याम सुंदर मिश्रा ने ने लाठी डंडा से लैस होकर गालियां देते हुए मेरे दरवाजे पर चढ़ाई जब मैं गालियां देने का विरोध किया तो आरोपी ने मुझे मारने लगा हल्ला गुहार मचाने पर आसपास के लोगों को आता हुआ देखकर पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए। इसी क्रम में अंतू थाना क्षेत्र के आधार पर गांव निवासी लाल सहेब कोरी पुत्र धर्म राज कोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 जून की शाम लगभग 7:30 बजे लीलापुर थाना क्षेत्र के कटैया नेवादा गांव निवासी विजय कुमार पुत्र मिट्ठू लाल व रेखा देवी पत्नी मिट्ठू लाल अपने दो अन्य साथियों के साथ गालियां देते हुए मेरे दरवाजे पर चढ़ आए और मुझे मारने लगे हल मचाने पर आसपास के लोगों को आता हुआ देखकर जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए इसी क्रम में स्थानीय थाना लीलापुर क्षेत्र के पतुलुकी गांव निवासी अमित कुमार तिवारी पुत्र राम आसरे तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हमारे गांव के ही ग्राम प्रधान साबिर अली पुत्र ननकू व उनके साथी राजेश यादव उर्फ मुन्ना पुत्र पृथ्वी पाल वह पृथ्वी पाल पुत्र रमा शंकर एक राय होकर गालियां देते हुए मेरे घर में घुसकर मारा-पीटा हल्ला मचाने पर गांव के लोगों को आता हुआ देखकर पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए।इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।