
दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोप की तहरीर दी गयी है। पीडिता के भाई ने दी गई तहरीर में कहा है कि अठारह जून को शाम लगभग सात बजे उसकी बारह वर्षीया बहन गांव में मवेशी चराने गयी थी। आरोप है कि बगल गांव के एक आरोपी ने उसकी नाबालिग बहन को शादी का झांसा देकर एक स्कूल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। अगली सुबह आरोपी ने पीड़िता को कहीं मुंह खोलने पर जानलेवा धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि घटना की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।