
बकाया फसल बीमा कलेम को लेकर उपखंड कार्यालय नोहर के आगे किसानों का धरना 62 वें दिन जारी।
नोहर…..जिला…हनुमानगढ़…..राजस्थान
प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने के बाद किसानों द्वारा उपखंड कार्यालय नोहर के आगे लगाया गया धरना आज 62 वें दिन जारी रहा।
जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किसान सभा नोहर के कार्यालय प्रभारी रणवीर खींची ने वंदे भारत को बताया कि किसानों का बकाया बीमा व बीमा राशि पर लगाई गई आपत्तियों को लेकर यह धरना जारी हैं।
रणवीर खींची ने बताया कि प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ता में कुछ पटवार मंडलों से आपतिया हटाई गई है व कुछ पटवार मंडलों से आपत्तियां हटाई जानी शेष हैं।
रणवीर खीची ने बताया कि आज विशेष रूप से प्राइवेट बैंक के खिलाफ धरना प्रदर्शन था ।
आज गांव दौलेवाला बास के किसान धरने पर बैठे।
वंदे भारत नोहर से…..मोहरसिंह ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट।
बाइट……रणवीर खींची