
जैसलमेर पॉलिथीन प्लाटिक मुफ्त अभियान 2024
जैसलमेर पॉलिथीन प्लाटिक मुफ्त अभियान 2024निशुल्क चाय केतली वितरण कर आमजन को दिया संदेश
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर पॉलिथीन प्लास्टिक मुफ्त अभियान 2024 की शुरुआत गई
इस कार्यक्रम को जैसलमेर विकास एवं विचार मँच संस्थान द्वारा जैसलमेर स्थित चाय की स्टॉल पर निशुल्क चाय केतली वितरण की गई।
इस कार्यक्रम की शुरुआत गीता आश्रम से किया और इस कार्यक्रम में जैसलमेर विकाश एवं विचार मंच संतान के साथ नगर परिषद सभापति हरिवल्भ कल्ला नगर परिषद आयुक्त लजपत सोढा उपस्थित रहे
नगर परिषद सभापति ने कहा की इस अभियान में नगर परिषद की पूरी मिलकर काम करेगी ।
और आम जन को संदेश दिया की प्लास्टिक में चाय पीने से केंसर की बीमारी होती इस को लेकर सभी चाय स्टॉल के संदेश दिया की प्लास्टिक की थैली ,कप में चाय न दी जाए