
पुलिस अवैध पशु एवं अवैध शराब का परिवहन करते आरोपियो को वाहन के पकडा
पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन एवं एसडीओपी चित्रकूट श्री रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझगवां निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे व उनकी टीम के द्वारा दो अभियुक्त से 60 लीटर अवैध महुंआ शराब एवं 10 नग भैंस पडवा को मय पिकअप वाहन के किया जप्त।
घटना का मुख्य सारांश:- आज दिनांक 19/06/2024 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सतना तरफ से एक पिकअप क्रमांक MP19ZD3379 में अवैध शराब व मवेशी लोड है, मझगवां तरफ आ रही है, मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से मझगवां पुलिस टीम द्वारा सतना चित्रकूट रोड पाण्डेय ढाबा के पास चेकिंग लगाई जो संदिग्ध पिकअप क्रमांक MP19ZD3379 में दो जरीकेन मे कल 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराव एवं 10 नग भैंस पड़वा लोड होने से मौके पर विधि संगत कार्यवाही करते हुए अवैध शराब एवं भैंस पडवा तथा पिकअप वाहन को जप्त कर पिकअप वाहन के चालक व उसके साथी को गिर० कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
1. शोभनाथ साहू पिता मुन्ना प्रसाद साहू उम्र 38 साल निवासी वार्ड नंबर 06 तकियान मोहल्ला मस्जिद के पास रामनगर थाना रामनगर जिला मैहर, म०प्र०
2. मोहम्मद अलबेद पिता मोहम्मद एकलाख उम्र 42 वर्ष निवासी तकियान मोहल्ला मस्जिद के पास रामनगर थाना रामनगर जिला मैहर, म०प्र०
जप्त सामग्री-
1. 10 नग भैंस पड़वा कीमती 280000 रूपये
2. 60 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 9000/- रूपये
3. एक नग पिकअप वाहन कीमती 10,00000/- रूपयें
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे (थाना प्रभारी मझगवां), उनि नेहा ठाकुर, प्रआर, भूपेन्द्र बागरी, ब्रम्हदत्त शुक्ला, प्रदीप वर्मा, आरक्षक राकेश कश्यप, इष्टदेव दीक्षित, अनुज, आकाश, शिवकुमार यादव, मआर.सरिता।