Uncategorizedअन्य खबरेकृषिक्राइमक्रिकेटखेलगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

ब्रेकिंग न्यूज़..सूरत में प्रवासी मजदूर की मौत से घर में मचा कोहराम पत्नी को दो दिनों से बेहोस

प्रखण्ड के मकरी गांव निवासी छोटे लाल राम की मृत्यु गुजरात के सूरत में हो गया है ।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा सगमा से

प्रखण्ड के मकरी गांव निवासी छोटे लाल राम की मृत्यु गुजरात के सूरत में हो गया है ।

इस संबंध में स्वजनों से मिली जानकारी के अनुशार मृतक छोटेलाल राम उम्र लगभग पैतालीस वर्ष पुत्र संभू राम पिछले दस मई को गांव के अन्य लोगो के साथ सूरत में सरिया शेट्रिंग का काम करने गया था ।

बीते सोमवार सत्रह जून को घर वापस आने के लिए अपने रूम पर गाड़ी पकड़ने की तैयारी कर रहा था इसी बीच सोमवार को ही रात साढ़े दस बजे फोन आता है की छोटे लाल की मृत्यु साम को पांच बजे अपने कमरा पर हो गया है इसकी सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया ।

Related Articles

पत्नी मीना देवी रोते रोते बार बार बेहोश हो रही है वही मृतक के दो पुत्र वी चार पुत्री का भी बीरा हाल है इस संबंध में मृतक के पिता संभू राम ने बताया की मृतक छोटे लाल एक उसके एक लौटा पुत्र थे जिसके ऊपर घर का सारा बोझ उसी पर था ।

अब घर में कमाने वाला कोई नहीं है अब क्या होगा इसे लेकर चिंता सता रहा है साथ ही छोटे लाल के बच्चियों की शादी कौन करेगा अब मेरे घर का चिराग पूरी तरह से बुझ चुका है स्वजनों का कहना है की कंपनी के द्वारा उसके शव को एंबुलेंस से घर भेजा जा रहा है जो गुरुवार को सुबह तक घर पहुंचने की संभावना है ।

सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगा हुआ है इस मौके पर उपस्थित जिप सदस्य प्रतिनिधि ताराचंद यादव ने बताया की छोटे लाल की मृत्यु अति दुखद घटना है हमारे तरफ से सरका द्वारा मिलने वाला हर सुविधा दिलाने की कोशिश करूंगा ।

इस अवसर पर मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश जयसवाल बिनोद ठाकुर मुख्यरूप से उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!