धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में कांडला गोरखपुर गैस पाइप लाइन परियोजना के तहत बरमंडल क्षेत्र किए गए कार्यों से किसान वर्ग परेशान है। एक विधवा महिला रामकन्याबाई गोयल के लगभग एक बीघा खेत को उपजाऊ खेत को गैस कंपनी वालो ने अनुपयोगी बना दिया। लगभग ढाई वर्ष से अधिक समय से उक्त खेत बंजर के रूप में ही पड़ा है।
कंपनी के जिम्मेदारों को अवगत कराए जाने के बाद भी कोई इस और ध्यान नहीं दे रहा है। कुछ दिन पूर्व किसान की अनुपस्थिति में कंपनी के कर्मचारी आए और खेत की उपजाऊ मिट्टी को भी एक तरफ गड्ढे में भरकर करके चले गए जिससे खेत और अनुपयोगी हो गया। कंपनी के कर्मचारी अनिल चौहान ने किसान से उक्त खेत सही करके देने का आश्वासन भर दिया किंतु अब उक्त कर्मचारी अनिल इनका कॉल अटेंड करना तक उचित नहीं समझ रहा।
वही इस समस्या के संबंध में जब अनिल चौहान से जानकारी लेने के लिए कॉल किया गया तो वे पल्ला झाड़ने लगे और बोले कि मैं मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हूं मेरे वरिष्ठ से बात कीजिए । जब उक्त कर्मचारी से वरिष्ठ अधिकारी के नंबर मांगे गए तो कहने लगे हमारे कार्यालय से ले लो। इस तरह यदि उक्त कंपनी के कर्मचारी मीडिया से बात नहीं करते है तो इन किसानों की कब सुनेंगे।