
मोहन मांझी के सीएम बनने पर आदिवासियों ने मनाई खुशी
झारसुगुड़ा मोहन चरण माझी जैसे सरल उच्च शिक्षित, निष्ठावान आदिवासी नेता को भारतीय जनता पार्टी द्वारा उड़ीसा राज्य का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर झारसुगुड़ा सम्मिलित आदिवासी समाज की ओर से खुशी मनाई गई झारसुगुड़ा प्रखंड के दुलर्गा गांव में गुण सागर नायक की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारसुगुड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर कांटा सम्मानित अतिथि चतबध सिंह फकीर किसान सुबल धुर्वा ललित नायक निरंजन किसान हेमंत रोहिदास ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में समाज की ओर से एक आदिवासी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भाजपा का आभार व्यक्त किया गया आशा व्यक्त किया गया कि मोहन मांझी के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बनने से राज्य में आदिवासियों का उत्थान व विकास हो सकेगा और आदिवासियों को उनका उचित न्याय व हक मिल सकेगा कार्यक्रम का संचालन जय नारायण नायक ने किया कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज की महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।