
जिलाधीश ने दिए पौधारोपण करने का निर्देश
झारसुगुड़ा जिलाधीश कार्यालय में बैठक का आयोजन कर जिले में स्थित उद्योगों को जुलाई माह से पौधे लगाने के लिए कदम उठाने का निर्देश जिलाधीश अबोली सुनील नरवने की ओर से दिया गया ।बैठक में झारसुगुड़ा वन खंड अधिकारी मनु अशोक भट्ट जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी प्रबीर कुमार नायक अतिरिक्त जिलाधीश ब्रजर्बंधु भाव भौई और विभिन्न संयंत्रों के पदाधिकारी उपस्थित थे बैठक में पर्यावरण स्वीकृति के नियमों के अनुसार अनुरूप उद्योगों द्वारा पौधारोपण किया गया है या नहीं इसकी समीक्षा की गई।