A2Z सभी खबर सभी जिले की

कुशीनगर बदले जाएंगे एक साल से हाईवे के चौकी और थानों पर तैनात पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक ने सूची बनाने की दिए निर्देश

कुशीनगर , पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल जिले को अपराध मुक्त करने के लिए नित्य नए प्रयोग करते हुए प्रयास कर रहे है। उनका मंशा रहता है की सूबे के मुख्यमंत्री के निर्देशों पर शत प्रतिशत १ कुशीनगर पुलिस खरा उतरे। उनके नए प्रयोग में हाईवे पर एक वर्ष से तैनात सभी पुलिसकर्मियों को हाईवे मुक्त करने का है, जिससे हाईवे के रास्ते हो रहे अवैध कार्यों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

जिले में भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की तैयारी है। अनैतिक कार्यों में लिप्त पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने की कवायद तेज हो गई है। पुलिस अफसरों के निर्देश पर हाईवे से जुड़े कोतवाली हाटा, कोतवाली पडरौना, कसया, पटहेरवा, तरयासुजान, सेवरही, नेबुआ-नौरंगिया, खड्डा, तुर्कपट्टी, विशुनपुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का इतिहास खंगाला जा रहा है। पता किया जा रहा कि किस पुलिसकर्मी ने कब आमद की, उसके कार्य क्षेत्र में कभी बदलाव हुआ या नहीं। इनकी छवि कैसी है, कार्य-प्रणाली संतोषजनक है या नहीं। थानेदार या बड़े अफसरों को कभी इनकी शिकायत तो नहीं मिली। शिकायत मिली तो किस बात की और इस पर क्या कार्रवाई हुई।
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि हाईवे से जुड़े थानों में तैनात पुलिसकर्मियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। भ्रष्टाचार में लिप्त या दायित्वों के प्रति लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। एक साल या इससे अधिक समय से जमे पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे।

उन्होंने सर्किलवार अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश जारी किया है, और उन अपराधियों को धर पकड़ करने के लिए विशेष अभियान चलाने का मैप तैयार किया है। जिसको अधिनस्थो के साथ बैठक कर जानकारियों को साझा किया है। वही उनकी गिरफ्तारी के साथ प्रभावी अंकुश लगाने की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल के पशु तस्करों के विरुद्ध छेड़े गए मुहिम से जनपद ९ कुशीनगर में काफी हद तक सफलता मिली है। फिर भी उनका मंशा है की पशु तस्करी की परीगमन पर शत प्रतिशत प्रभावी अंकुश लगाया जाए। उनका कहना है की इस मुहिम को अमली जमा पहनाने में हाईवे पर स्थित थानों और पुलिस चौकियों की सतर्कता जरूरी है, तभी पशु तस्करी पर पूर्ण विराम लगाया जा सकेगा। उन्होंने हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मियों की कुंडली को खंगालना शुरू कर दिया है, साथ ही एक वर्ष से हाईवे पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों की सूची उन्होंने अधिनस्थों से मांगी है, जिससे उनके कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया जाए।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!