A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

सामुहिक गैंगरेप के आरोपियों को जीआरपी की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

सामुहिक गैंगरेप के आरोपियों को जीआरपी की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

सतना। नाबालिग के साथ गैंगरेप के दो फरार आरोपी को जीआरपी ने किया गिरफ्तार । मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिला निवासी एक आदिवासी नाबालिक पीड़िता जिसके साथ विगत कुछ दिन पूर्व थाना जैतवारा के ग्राम कोठरा के अंतर्गत सामूहिक दुष्‍कर्म का मामला अज्ञात आरोपियों द्वारा किया गया था,जो घटना रेलवे स्‍टेशन सतना से पहले ऑटो रिक्शा में और उसके बाद मोटर साइकिल से ले जाकर रास्‍ते से अपने साथी को बुलाकर शहर में पीड़िता को घुमाने के पश्‍चात अगवा कर घटना को अंजाम दिया गया। जीआरपी पुलिस द्वारा शहर के पेेेट्रोल पम्‍पों एवं शहर सतना में विभिन्‍न जगह लगे सीसीटीव्‍ही कैमरों एवं शराब की दुकानों मे लगे कैमरों को चैक किया गया जो पीड़िता दो युवकों के साथ मोटर साइकिल में बैठी देखी गई जो आरोपी रामागोविंद कुशवाहा एवं दीपक रजक के रूप में चिंहित हुये ,जिनकी तलाश संभावित स्‍थानों पर की गई जो आरोपीगण को दिनांक 14 जून 2024 को पकड़ा जाकर पूछताछ की गई दौरान पूछताछ अपराध घटित करना स्‍वीकार किये। घटना में प्रयुक्‍त दो मोटर साइकिल जप्‍त की गई एवं आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया जिन्‍हें न्‍यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार शुदा आरोपी

रामागोविंद कुशवाहा तनय रामविश्‍वास उम्र 26 वर्ष दीपक रजक तनय इंदलाल रजक उम्र 25 वर्ष।

सराहनीय भूमिका

पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सुश्री सारिका पाण्‍डेय के नेतृृृत्‍व में निरीक्षक अरूणा वाहने एवं चौकी प्रभारी जीआरपी सतना उनि राजेश राज एवं उनि एलपी कश्‍यप, सउनि आरएस शुक्‍ला, प्रधान आरक्षक अशोक तिवारी,दयाचंद तिवारी आरक्षक प्रशांत यादव, अंकित यादव, अरूण कमेलश,आरक्षक धर्मेन्‍द्र गुप्‍ता,आरक्षक अमित, धर्मेन्द्र राजडर,अनुज कुमार, आरक्षक खुशबू सिंह, महिला आरक्षक।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!