
वीर भूमि चूँद से “स्टैंच्यु ऑफ़ श्रीराम” बनाने का हुआ शंखनाद
सतना। भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित करने के लिए वीर वसुंधरा चंद्र नगर मे महान वीरों के शौर्य स्मारक की पूजा वंदना कर वीर भूमि चंद्रनगर की परिक्रमा कर इस महान संकल्प को पूर्ण करने के लिए महान दिव्य आत्माओ से प्रार्थना की गई l इस महान राष्ट्र कार्य के ध्वजवाहक राष्ट्र चिंतक,लेखक, शिक्षाविद स्वामी कृष्णानंद जी महराज, पवन सिंह सरपंच चंद्रनगर, डॉ रमेश मिश्रा विश्व हिंदू परिषद, वरिष्ठ समाजसेवी पं केसी शुक्ला कोटर, शिवबालक शुक्ला ,हरिशंकर शुक्ला, पुष्पराज सिंह, लखेश्वर सिंह, नत्थू सिंह, सत्यप्रकाश द्विवेदी, रितेश मिश्रा,उत्कर्ष सिंह, कान्हा शुक्ला, राहुल पाठक, सुनीलदत्त पांडे, रामकृष्ण पांडेय, विपिन शर्मा नारायण जन कल्याण समिति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, आरएसएस आदि अनेकों संगठन के सैकड़ो लोग उपस्थित रहें