
नागपुर रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म नं•1पर मादक द्रव्य पदार्थो की धरपकड़ करते हुए गांजा सहित तीन आरोपी बैग सहित पकड़ाए। यह घटना 2-3जून की रात्रि के समय की है। आरपीएफ नागपुर के आरक्षक ने संदिग्ध गतिविधयों पर नजर रखते हुए शंका के आधार पर बैग लेकर घूमते हुए तीन आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की आरोपियों से पूछताछ करने पर तीनो आरोपी गांजा रखने की बात स्वीकार कर ली। तीनो संदिग्ध आरोपियों को गांजा के बैग व ट्राली बैग सहित गिरफ्तार कर उपनिरीक्षक नागपुर को सोंप दिया गया। जीआरपीएफ ने इस मामले को दर्ज कर कार्यवाही शूरू कर दी।