

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)। जनपद मुरादाबाद के अंतर्गत आने वाले थाना छजलैट में आतंक का पर्याय बने किसानों के नलकूपों से मोटर चोरी करने वाले गिरोह से छजलैट पुलिस की मुठभेड़ हो गई। चोरों ने पुलिस पर अवैध हथियारों से फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने चारों को घेराबंदी का धर दबोचा। उनके खिलाफ संगीन धाराओं में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरों को जेल भेज दिया है।
कांठ तहसील क्षेत्र में पड़ने वालेे छजलैट थाना क्षेत्र में पिछले कई माह से मोटर चोरों का जबरदस्त आतंक है। यह चोर किसानों के खेतों पर बने नलकूपों से बिजली की मोटरें चोरी कर ले जाते हैं और उन्हें तोड़कर उनमें से कीमती तांबे का तार व अन्य सामान निकाल लेते हैं। क्षेत्र में अब तक 200 से अधिक किसानों के नलकूपों से मोटर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।
रात छजलैट पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग किसानों के नलकूपों से चोरी होने वाली मोटरों का तार ले जा रहे हैं। जिस पर छजलैट पुलिस ने क्षेत्र के गांव शेखूपुरा के पास पहुंचकर घेराबंदी कर ली। यहां बाइक और स्कूटर पर चार युवक आते दिखाई दिए। जिन्हें रोका गया तो इन्होंने पुलिस पर तमंचों से फायरिंग की दी।
जिसके बाद पुलिस ने जैसे तैसे काबू पाते हुए मोटर चोर इश्तेकार पुत्र खुदावख्श निवासी ग्राम ताहरपुर थाना मैनाठेर, मुरादाबाद हाल निवासी मंसूर कॉलोनी जयंतीपुर निकट हासमी मस्जिद थाना मझौला जनपद मुरादाबाद, फरियाद पुत्र नन्हू निवासी ग्राम अल्लाहपुर भीकन थाना मैनाठेर, मुरादाबाद हाल पता मोहल्ला
- ఎంపీటీసీ పాలవలస గౌరుని సన్మానించిన మంత్రి09/08/2025
- Bopal trafik09/08/2025
- Bopal rod upar parking09/08/2025
- अलीगढ़ जनपद के इगलास मै हुआ दर्दनाक हादसा09/08/2025
नरोत्तम सराय थाना कोतवाली संभल, मुख्तियार पुत्र नन्हू निवासी ग्राम अल्लाहपुर भीकन थाना मैनाठेर, मुरादाबाद हाल पता मंसूर कॉलोनी जयंतीपुर निकट हासमी मस्जिद थाना मझौला जनपद मुरादाबाद और वाहिद पुत्र जाहिद निवासी ग्राम अल्लाहपुर भीकन थाना मैनाठेर, मुरादाबाद को धर दबोचा।
इनके पास से पुलिस को मोटरों का चोरी किया 19.720 किलो मोटा कॉपर तार और 07.530 किलो पतला कॉपर का तार, चार अवैध तमंचे, कारतूस, तीन मोबाइल, मोटर खोलने के उपकरण जिनमें चाबी, पाना, हथौड़ा, टार्च आदि, नकद 16800 रुपये और एक मोटर साइकिल व एक स्कूटर मिला है। पूछताछ में इन्होंने ने छजलैट, मुरादाबाद, अमरोहा और संभल क्षेत्रों में तमाम मोटर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।


With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.