
आज 23 मई को तथागत भगवान बुद्ध की जयंती दिवस है। इस अवसर पर शहर मे विविध सांस्कृतिक धार्मिक व समाजिक आयोजन होगे। इस अवसर पर बेझनबाग नागपुर मे 2,586 किग्रा•खीर वितरण की योजना बनाई गई है। यहांपर खीर बनाने और वितरण करने का विश्व रिकॉर्ड बनाने की मंशा से यह योजना बनाई गई है। इंदोरा चौक मे भी आज शाम बुद्ध भीम गीत का आयोजन होगा। युवा फोरम व अन्य समाजिक संगठनो दवारा 23 मई सुबह संविधान चौक पर बुद्ध पहाट संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।