
जिले परासिया ब्लॉक में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा आपको बताते चले कि परासिया ब्लॉक के पटवारी हल्का नंबर पांच के 40 वर्षी कमल ग्रेवाल ने 7000 की रिश्वत लेते रहेंगे हाथ पकड़ पटवारी ने रेल पुस्तिका बनाने के नाम पर ₹10000 की डिमांड रखी थी ₹7000 हर दबोचा,,,, शिकायतकर्ता 30 वर्षीय गुलफाम पिता उज्जैन अंसारी ने बताया कि उनकी बहन न्यूटन चिकली में जमीन खरीदी है पटवारी ऋण पुस्तिका के नाम पर 10000 की डिमांड रख रहा था मैं बैंक के सामने हो रहा था लेनदेन वही व्यवहार सुबह 12:00 बजे आई बैंक के सामने लोक आयुक्त के टीम पटवारी को लेकर तहसील कार्यालय पहुंची जहां पर कार्रवाई की,,,, गोरखपुर नेशनल हाईवे पर दो बाइक आपस में टकराई एक मौत तीन घायल!!!
पॉलिटिक्स ड्रामा दोनों फिर प्रतिदिन 6 चुनाव में कितने सामने रहे तीन बार
बेंच परियोजना के कार्यों की धीमी रफ्तार पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी,,,, बीएससी के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन मध्यप्रदेश भू सर्व कर्मचारी संघ के कलेक्टर को ज्ञापन सॉफ्टवेयर में बताया कि उनके रुके हुए वेतन की मांग की है
पर्यटन के नजरिया से मॉडल गांव बनेगा सवार वाली विभाग का लिया जाएगा सहयोग चौपाल लगाकर युवाओं से की गई चर्चा