
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की 54 वें महाआरती_भीषण गर्मी में भी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़_ पंडित खेमराज दुबे हुए शामिल
महाआरती ने अंचल में सनातन संस्कृति संरक्षण एवम् उत्थान को लेकर दिया महत्वपूर्ण योगदान… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के 54वें महाआरती पर पंडित खेमराज दुबे शामिल होकर हनुमान लला को इक्यावन दीपों की महाआरती समर्पित किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ओम वैष्णव के आरती एवम् पूजन संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद (कोंडके) मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा फोटोग्राफी अमित तंबोली किया ।
पश्चात महाआरती में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए पंडित खेमराज दुबे ने कहा कि महाआरती में आज शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है जिसके लिए मंदिर परिवार का आभारी हूं, तो वहीं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि महाआरती का अंचल में सनातन संस्कृति संरक्षण एवम् उत्थान को लेकर महत्वपूर्ण योगदान है इस हेतुक श्री सिद्ध हनुमान परिवार का कार्य अनुकरणीय हैं।
आज प्रातः श्रृंगार गिरधर प्रसाद तथा भोग बनारसी होटल तथा प्रसाद सोनू देवांगन एवम् अमित तंबोली परिवार की ओर से चढ़ाया गया।
सिंदुराभिषेक पप्पू खर्रा, रामगोपाल देवांगन, विकास कुमार बरेठ तथा सुंदर काण्ड पाठ जया भरत खरे, श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल, तेजलाल, हर्ष बरेठ, सुजल अग्रवाल के द्वारा कराई गईं तो वहीं आयोजन को सफल बनाने में रविंद्र महाराज, गिरधर पटेल, प्रकाश अग्रवाल, महेंद्र गबेल,सोनू देवांगन, अरविंद देवांगन, वीरेंद्र देवांगन,संजय तंबोली, दीपक अग्रवाल, पप्पू खर्रा, गुरुदेव चौधरी (सरपंच टेमर) आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
गौर तलब है कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के 53 वें महाआरती में आंधी तूफान के बावजूद लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही तो वहीं आज भीषण गर्मी में भी लोग भारी संख्या में शामिल होकर महाआरती के साथ हनुमान चालीसा का शांतिपूर्ण पाठ किया तो वहीं सिद्ध हनुमान परिवार के लोग परिवार सहित शामिल होकर सोनू देवांगन का जन्म दिवस मनाया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना किए।