मदद के नाम पर युवती से हुई छेड़छाड़ गायब हुए पति को निकली थी खोजने

कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र से एक मजबूर महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है महिला के मददगारों ने ही उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है, बतादें कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव की रहने वाली एक युवती ने चार वर्षो पूर्व गांव के युवक के साथ भागकर लव मैरिज किया था, लव मैरिज के बाद प्रेमी युगल रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहकर काम काज करते थे 11 जनवरी को प्रेमी युगल मुंबई से वापस प्रयागराज आ गये लेकिन इसी बीच प्रयागराज स्टेशन से युवती का प्रेमी लापता हो गया, लापता प्रेमी को युवती खोज रही थी इसी दौरान उसे पुलिस के संपर्क के रहने वाले मुजाहिदपुर के कुछ लोग मिल गए और उसे मदद का भरोसा दिला करके पिपरी थाना क्षेत्र के आलमपुर तिलगोड़ी लेकर चले गए, जहां युवक ने मदद के नाम पर युवती से छेड़खानी करना शुरू कर दिया मदद के नाम पर युवकों द्वारा अश्लीलता करने से पीड़िता घबरा गई और चिल्ला कर वहां से भाग निकली, किसी तरह अपना बचाव करके वह पिपरी थाना पहुंची, जिसके बाद युवती ने पूरे मामले की शिकायत ने पिपरी थाना पुलिस से किया है वहीं शिकायत मिलने के बाद पिपरी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है युवती द्वारा इसी संबंध में पुलिस अधीक्षक को भी एक शिकायती पत्र देते हुए अरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।
संवादाता सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी।