
<img src=”-461×1024.jpg” alt=”” width=”461″ height=”1024″ =”alignnone size-large wp-image-179688″ />
जमशेदपुर । परसुडीह थाना अंतर्गत गैताडीह टोला करानडीह निवासी 35 वर्षिय राजू अग्रवाल की हत्या लाल बहादुर मेमोरियल कॉलेज के बगल में लाठी डंडा एवं पत्थर से कुचल कर बीते रात में किसी ने कर दिया।
रात में ही इसकी जानकारी प्राप्त हो गयी।परिवार के लोग घटना स्थल पर गये हो देखा कि उसका बाइक घटना स्थल के पास है पर मोबाइल और पर्स गायब है। इसकी सूचना परसुडीह पुलिस को दिया गया ।पुलिस आकर बॉडी को हॉस्पिटल भेजा गया जँहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट से जानकारी प्राप्त होगा कि हत्या कैसे किया गयाहै।