
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP
भीषण पेयजल संकट की समस्या ने सुबह-सुबह एक अधेड़ की जान ले ली। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीठी थाना अंतर्गत सलैया पुलिस चौकी के हीरापुर गांव निवासी 45 वर्षीय जगदीश यादव शनिवार सुबह करीब पांच बजे हीरापुर से रतन ढाबा पानी लेने जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि गांव में पेयजल की भारी दिक्कत है। रहवासी रतजगा करके पीने के पानी की व्यवस्था करते हैं। शनिवार की सुबह जगदीश यादव भी साइकिल लेकर पानी लेने रतन ढाबा जा रहा था तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई उपरांत रीठी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हुए अज्ञात वाहन की तलाश भी पुलिस कर रही है।