घर की बालकनी में मिली नेपाली कुक की बॉडी: सोलर कंपनी में करता था काम, करंट से मौत की आशंका

जैसलमेर की लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी में एक नेपाली युवक की बॉर्डी मिलने से सनसनी फैल गई। बॉडी एक घर की बालकनी में मिली। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जानकारी मिलने पर बड़ी संरख्या में नेपाली लोग भी वहां पहुंचे। शहर कोतवाल सवाई सिंह ने मौके पर पहुंच कर बताया कि नेपाली युवक विषणु (35) का शव घर की बालकनी में मिला है।
बालकनी के पास ही बिजली का तार है। देखने से ऐसा लगता है कि युवक द्वारा तार को छूने से हादसा होने की संभावना है। हालांकि पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। एक हैल्पर उसके साथ रहता है। उससे जानकारी जुटाकर पड़ताल की जा रही है।
विष्णु के साथ हैल्पर का काम करने वाले कमल ने बताया कि विेष्णु नेपाल का रहने वाला है। एक साल पहले ही वह जैसलमेर आया था। यहां लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी में एक सोलर कंपनी ने किराये पर एक मकान लेकर रखा है। उस किराये के मकान में कंपनी के लोग रहते हैं। उनके लिए विष्णु खाना बनाने का काम करता था। होली कि छुट्टी के चलते कंपनी के लोग अपने अपने घर गए हुए हैं। घर में विष्णु और कमल ही रहते हैं।
कमल ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे वह घर की बालकनी में सोने चला गया और कमल कमरे में। मंगलवार सुबह 9 बजे उसने विष्णु को बुलाया तो कोई जवाब नहीं मिलने पर बालकनी में जाकर देखा तो वह मृत पड़ा था। कमल ने तुरंत अपने साथियों को जैसलमेर में फोन करके मौके पर बुलाया। सभी ने पुलिस को जानकारी दी। शहर कोतवाली की टीम थाना प्रभारी सवाई सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गई है और मौत के कारणों की जांच कर रही है।
लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के एफ ब्लॉक स्थित मकान के बाहर से ही बिजली के तार गुजर रहे हैं। अगर कोई बालकनी से उसे छूए तो उसे करंट आ सकता है। ऐसे में तारों पर प्लास्टिक का पाइप लगाया गया है। मगर पाइप में किसी जगह कटा हुआ होने की वजह से करंट आने की संभवना जताई जा रही है।