
गौशाला में निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते उपजिलाधिकारी कांठ विनय कुमार सिंह।
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)। जनपद मुरादाबाद की कांठ तहसील क्षेत्र के गांव सादकपुर मलूकपुर उर्फ खिचड़ी में स्थित गौशाला का शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कांठ विनय कुमार सिंह ने निरीक्षण करते हुए गौशाला में व्यवस्थाओं को देखा और यहां मौजूद गोवंशीय पशुओं की अच्छी तरह से देखभाल करने, उन्हें समय-समय पर हरा चारा, भूसा, पानी, चोकर आदि देने के निर्देश भी संबंधितों को दिए उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप है इसलिए गौशाला में पशुओं को ऐसे खुला न छोड़ा जाए उनके लिए छांव, हवा व्यवस्था और बीमार पशुओं का उपचार आदि कराने के निर्देश उन्होनें दिए।
वहीं दूसरी ओर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कांठ तहसील क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि वह गोवंशीय पशुओं के लिए अपनी इच्छा से गौशाला में भूसा दान करें और क्षेत्र में संचालित गौशालाओं के संचालन में अपना सहयोग प्रशासन को दें।