A2Z सभी खबर सभी जिले कीभोपालमध्यप्रदेश

अब से बोर्नवीटा को हेल्थ ड्रिंक बताकर नहीं बेचा जा सकेगा सरकार के निर्देश हटाये जाएं ऐसे विज्ञापन

भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
बचपन में आपने बोर्न वीटा वाला दूध खूब पिया होगा या बच्चो को ज़रूर पिलाया होगा लेकिन अब रुक जाइये और बोर्न वीटा वाला दूध स्वास्थ्य वर्धक पेय समझकर मत पीजिये ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने बोर्न वीटा को स्वास्थ वर्धक पेय की सूची से बाहर कर दिया है जी हाँ बिल्कुल सही पढ़ा आपने दरसल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य संरक्षण NCHP ने ये माना है हेल्थ ड्रिंक की कोई परिभाषा तय नहीं की गई है। इसके अलावा किसी भी ड्रिंक को हेल्थ ड्रिंक के नाम पर नहीं विक्रय किया जाना चाहिए fssai फूड सेफ्टी एण्ड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि ऐसे ग़लत शब्द ग्राहकों को गुमराह कर सकते हैं। इसलिए सभी वेबसाइट से ऐसे सभी विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर आपके परिवार में भी कोई बोर्न वीटा वाला दूध ये सोचकर पीता है की वो उसके स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त है तो आप सावधान हो जाइये।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!